आज सोमवार रात 8 बजे के करीबन, जांजगीर-चांपा SP विजय पांडेय ने कौशल विकास योजना को लेकर कहा कि साबरिया समाज के लोग महुआ शराब को अपने यूज के लिए बनाते थे और अब वह व्यवसाय के रूप ले लिया है. SP ने साबरिया समाज के लोगों को बुलाकर शराब बनाने को बंदकर कौशल योजन के बारे में जानकारी दी गई है।