तालाब पुरा निवासी पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक नामजद आरोपी एवं उसके सहयोगी द्वारा उसे ₹50000 की रंगदारी मांगी गई।जब उसने पैसे देने में असमर्थता जाहिर की तो उक्त आरोपी एवं उसके सहयोगी ने कटरा बाजार स्थित उसकी दुकान पर पहुंचकर उसके साथ मारपीट करते हुए गुल्लक से लगभग ₹12000 की नगदी एवं गले से सोने की चेन छीन ली है। उक्त घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।