मंगलवार रात 9 बजे वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के सर्किल टुकुड़ाड के ग्राम पेंडारी से 02 हाथी विचरण करते हुए रेंज राजपुर सर्किल गोपालपुर के ग्राम जिड़गी में निकल कर विचरण कर रहे हैं इस दौरान वन विभाग द्वारा हाथियों की निगरानी करते हुए लोगों को सतर्क एवं सावधान किया जा रहा है।