जिला अस्पताल की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। कक्षा 11वीं के छात्र बिसरु राम ध्रुव की समय पर उपचार न मिलने से मौत हो गई। इस घटना को लेकर युवा कांग्रेस ने नाराजगी जताई और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) पर गंभीर आरोप लगाए। युवा कांग्रेस ने साफ कहा है कि यदि जल्द ही स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।