प्रयागराज जोन की आईजीआरएस (जनसुनवाई समाधान प्रणाली) की जुलाई माह की मासिक रैंकिंग में थाना पट्टी को सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले थानों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि थाना पट्टी का IGRS स्कोर 1594 रहा। जो प्रयागराज जोन के सभी थानों में सबसे कम है। इस रैंकिंग के निर्धारण में जनसुनवाई समाध