शनिवार की दोपहर2जैथरा थाना में एसडीएम जगमोहन गुप्ता ओर क्षेत्राधिकारी नीतीश गर्ग की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ।जिसमें 6शिकायतें जमीन संबंधी विवाद की प्राप्त हुई।अधिकारियों ने मौके पर 4शिकायतों का निस्तारण करवाया।साथी ही दो शिकायतों के लिए टीमें थानास्तर पर गठित की गई हैं।जिसके लिए थानाध्यक्ष को जल्द शिकायत निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं।