मिलाद- उन- नबी पर शुक्रवार को बंडा में मुस्लिम समाज द्वारा जुलूस निकाला गया। यह जुलूस पर दोपहर तीन बजे नगर के संजय कालोनी से शुरू हुआ जो बरा चौराहा, शांति नगर, बस स्टैंड, झंडा चौक, बरायठा तिराहा, रेस्ट हाउस से होकर गुजरा। सुरक्षा के लिहाज़ से मुख्य स्थलो पर पुलिस तैनात रही।