कोतवाली नगर क्षेत्र के,निराला नगर के रहने वाले,गौरव त्रिवेदी का बीते दो दिनों पहले एक,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,जिसमें कथित रूप से स्कैमर कहे जाने की बात सामने आई थी,नैनो बइटर नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को वायरल किया था।जिस पर रायबरेली पुलिस ने एक्शन लिया तो,पीड़ित गौरव ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए अपना एक,वीडियो बनाकर वायरल किया है।