पट्टी तहसील क्षेत्र के आमापुर निवासी नीतू देवी पत्नी रामजी गुप्ता ने आरोप लगाया है। उसके पड़ोसी मोहम्मद हकीम पुत्र मीर हसन का कच्चा मकान पूर्ण रूप से जर्जर हो गया था। जिसकी जानकारी उसे कई बार देते हुए मकान को गिरवाने की बात कही गई। लेकिन पड़ोसी ने नजर अंदाज कर दिया। वहीं शनिवार को दिन में जर्जर मकान अचानक ढह गया। चपेट में आने से पड़ोसी का घर क्षतिग्रस्त हो ग