जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में लंबित शिकायतों, विभागीय बजट घोषणाओं व फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश देते हुए राज्य औसत से कम उपलब्धि वाले विभागों को चेतावनी दी।