गणेश चतुर्थी के साथ ही बुधवार से क्षेत्र में 10 दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत हो गई। आलोट, विक्रमगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने उत्साह और भक्ति भाव से भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की।इस बार नगर व क्षेत्र में कुल 33 स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई,।स्थापना के अवसर पर शोभायात्रा और भजन-कीर्तन के साथ माहौल भक्तिमय हो गया।