आदिवासी हो' समाज महासभा गोईलकेरा प्रखंड समिति की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार शाम चार बजे गोईलकेरा स्थित पंचायत भवन में प्रखंड अध्यक्ष पातोर जोंको की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 11 सितम्बर 2025 को मंडल रेल प्रबंधक चक्रधरपुर तथा जिला उपायुक्त को अलग-अलग प्रस्तावित ज्ञापन सौंपने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया।