कैराना नगर की टीचर कॉलोनी निवासी डॉ. बेबी ने गुरुवार शाम लगभग सात बजे बताया कि उनके भाई डॉ. श्रवण, उनकी पत्नी दीपाली गर्ग व बेटा आरव गत 23 अगस्त को हिमाचल के जनपद चंबा में मणिमहेश मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे। 24 अगस्त को उनसे भाई का संपर्क हुआ था, जिन्होंने वहां अधिक बारिश और भूस्खलन की जानकारी दी थी। लेकिन, संपर्क नहीं होने पर परिवार चिंतित है।