5 मई सोमवार को दोपहर 1 बजे कुर्था थाना क्षेत्र के महादेव विगहा गांव में रास्ते के विवाद में मार-पीट हो गया। पीड़ित लालवावू यादव ने कुर्था थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि मेरे गोतीया महेंद्र यादव, कामख्या यादव, अर्जुन यादव,दिपन यादव, नितीश कुमार मेरे घर के दरवाजे पर लाठी-डंडे के साथ पहुंच मार-पीट करने लगा जिसमें मेरा सर फट गया।