शुक्रवार को करिब 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार मनीमाजरा मोटर मार्केट के समीप पंचकुला एरिया में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों शव बरामद हुआ। शव दो दिन से ज्यादा पुराना लग रहा है। शव में कीड़ों के साथ बॉडी गल गई थी। परिवार वालो ने लगाया हत्या का आरोप। रमेश 25 साल पिता प्रेम निवासी शिमला संजौली का रहने वाला, एलपी गाड़ी चलाते था। कबाड़ बेचने आए थे। 25 को आय