बाराबंकी के मसौली विकासखंड के जहाँगीराबाद थाना क्षेत्र में ग्राम करन्द स्थित डूडी तालाब में अज्ञात लोगों ने जहरीली दवा डाल दी। इस घटना से तालाब में लाखों रुपये मूल्य की मछलियां मृत हो गईं। तालाब मालिक संदीप गौतम ने बताया कि उन्होंने तीन महीने पहले 50 हजार रुपये की मछली बीज डाली थी और मछलियों की बढ़वार अच्छी थी।