बनखेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम महंगवा में रविवार देर रात आपसी विवाद के चलते 19 वर्षीय निलेश पिता कैलाश अहिरवार के गले में चाकू से बार कर दिया जिसे तुरंत शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया यहां इसकी हालत स्थिर बनी हुई है। बनखेड़ी थाना निरीक्षक विजय सनस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है विवेचना जारी है।