तरहारी पिकेट की पुलिस ने ठेकही गांव में छापेमारी कर हलसी थाना कांड संख्या 171/25 मारपीट के मामले में फरार इसी गांव के रहने वाले छेदी रविदास के पुत्र गीतो रविदास को, चान्दे रविदास के पुत्र प्रमोद रविदास को तथा अनिक रविदास के पुत्र दासो रविदास को गिरफ्तार किया है. जिसे रविवार की अपराह्न 3 बजे हलसी थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया.