मंगलवार को दोपहर 3:30 पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक ब्यावर जिले देलवाड़ा ब्रिज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार सोहन काठात निवासी डेबरा अपने टेंपो में मेले से लौट रहा था। जैसे ही वह देलवाड़ा ब्रिज के पास टेंपो मोड रहा था तभी तेज गति से आई बोलेरो ने टक्कर मार दी जिससे टेंपो चालक घायल हो गया।