बड़े भाई ने छोटे भाई पर कैची से हमला कर उसे घायल कर दिया है आपको बता दें कि शनिवार की देर रात्रि यह घटना शहर के सोरिद वार्ड में हुई थी बताया गया कि मामूली बात को लेकर युवक तेजराम देवांगन ने अपने छोटे भाई चंद्रकांत देवांगन पर कैची से हमला कर उसे घायल कर दिया है बताया जा रहा कि घरेलू विवाद के चलते घटना हुई है।