बहुचर्चित उत्तरवाहिणी अगुवानी गंगा घाट से परबत्ता तक सावन की पांचवी सोमवारी को लेकर रविवार की दोपहर से देर रात तक अगुवानी से लेकर डुमरिया बुजुर्ग, सिराजपुर, परबत्ता बाजार, सलारपुर समेत अगुवानी महेशखुंट मुख्य पथ और अगुवानी नारायणपुर जीएन बांध में 'बोल बम' का नारा गुंजायमान रहा। विभिन्न मार्गों से अगुवानी गंगा घाट तक पहुंचने के लिए कावंरियों का तांता लगा रहा।