लाहौल घाटी के सिस्सू मे जिला परिषद के उप चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। आज वीरवार को सरिता मारपा ने गोन्दला 1 गोंदला 2और गांव पूरद मे चुनावी प्रचार अभियान शुरू किया। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र के वुकास के लिए सहयोग की अपील की है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष सूरज ठाकुर ने बताया कि प्रचार अभियान जारी है।