आपस में हुई कहासुनी को लेकर मारपीट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए कनीना पुलिस की टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान भी पुलिस द्वारा कर ली गई है। वहीं वारदात में प्रयोग की गई बोलेरो गाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है। इस मामले में पुलिस की टीम ने अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।