थाना क्षेत्र के फत्तूचक स्थित गेरुवा नदी घाट पर शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे नदी में नहाने के दौरान फत्तूचक गांव निवासी नागेश्वर दास की करीब 25 वर्षीय पत्नी रिमझिम देवी डूब गई .नदी में डूबती महिला पर जब स्थानीय ग्रामीणों की नजर पड़ी तो ग्रामीणों ने दौड़कर किसी तरह महिला को पानी से बाहर निकाला. उसे बेहतर इलाज हेतु मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है.