पोहरी नगर परिषद द्वारा नाला-पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसके चलते बारिश के समय घरों में पानी भरने की समस्या से निजात मिल सके। नाला-पुलिया निर्माण को लेकर ठेकेदार द्वारा मैन सड़क खोद डाली जिसके चलते आबाग़मन प्रभावित हो गया, व्यापारियों के मालवाहक ट्रको की आवाजाही बंद हो गयीं जिसे लेकर विधायक कैलाश कुशवाह ने शनिवार शाम 6 बजे आमजन के साथ जायजा लिया।