पुरानी बुराई पर से घर के सामने गालियां देने से मना करने पर बाप-बेटे सहित तीन लोगों ने पति-पत्नी व बेटी की लाठी से पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार मुठिया चांदपुर निवासी देवीप्रसाद पिता हल्का पटेल 61 की गावं के देवेन्द्र पटेल से बुराई है। रात में देवीप्रसाद अपने घर पर था कि राजेन्द्र पटेल व देवेन्द्र पटेल घर के सामने गालियां देने लगे।