आमला में 26 अगस्त कों 3 बजे करीब सिविल अस्पताल आमला में एक स्वास्थ्य कर्मी नर्स की लापरवाही और समय पर उपचार न मिलने के कारण एक नवजात शिशु की मौत हो गई है।परिजनों ने बैतूल CMHO से लापरवाही करने वाले स्वास्थ्य कर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है. बताया की प्रसव पीड़ा होने पर नर्स के द्वारा उपचार के दौरान लापरवाही की गई है.जिससे मेरे बच्चे की मौत हो गई है।