उदयपुर जिले के मावली मे अत्रविराजित महासाध्वी रमिला कुंवर, साध्वी सुशीला कुंवर, साध्वी समीक्षा के सानिध्य मे आयोजित महोत्सव मे रविवार शाम 6 बजे बड़ी संख्या मे महिला पुरुषों ने भाग लिया। मिडिया प्रभारी जयेश कुमठ एवं जयप्रकाश बोकड़िया ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत मे तेले की तपस्या का पारणा हुआ। जिसमे सैकड़ो तपस्वीयो ने पारणा किया।