जयपुर की तर्ज पर किला चौक अब पिंक मार्केट के रूप में नज़र आएगा। बाजार की सुंदरता और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए किला चौक के व्यापारियों ने अपनी दुकानों को पिंक कलर से रंगवाया है। दुकानदारों ने दुकानों के बाहर रखा सामान भी हटा लिया है, जिससे लंबे समय से बनी ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। आसपास के सभी दुकानदार दुकानों पर पीला रंग करा रहे.