ग्राम कसकेला के तीतरखांड स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे स्कूल में मध्याह्न भोजन पकाने के दौरान अचानक प्रेशर कुकर फट गया,तेज धमाके से किचन का छत उखड़ गया,लेकिन राहत की बात यह रही कि घटना के समय किचन में कोई मौजूद नहीं था,अगर रसोईया या बच्चे पास में होते तो हादसा भयावह रूप ले सकता था।