पानीपत जिले के थाना चांदनी बाग क्षेत्र के सेक्टर 24 स्थित एक मकान में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। परिवार को दिल्ली से लौटने पर मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला। जिस पर परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।