कर्मनासा नदी का जलस्तर बढ़ने से दुर्गावती प्रखंड में कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं नेपरान गांव का संपर्क टूट गया है और यूपी बिहार सीमा पर ककरैत के समीप पानी का बहाव तेज आवागमन ठप।मोहनिया एसडीएम अनिरुद्ध पाण्डेय ने सोमवार की सुबह 11:00AM पर जानकारी देते हुए बताया कि गांव में नाव की व्यवस्था कराई जा रही है ताकि कनेक्टिविटी रिस्टोर हो सके।