जालौन तहसील क्षेत्र के लोना गांव में गौशाला में तड़प तड़प कर गोवंश मर रहे है, जिसको लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है,गौशाला में मौके पर देखा तो गोवंश तीन मर चुके थे और दो बीमार पड़े थे,जिस पर विरोध प्रशासन का किया है,एसडीएम जालौन और सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई ने पहुंचकर शान्त कराया और गोवंश का दफनाया है और दिन रविवार समय 4 बजे जानकारी दी है।