शुक्रवार की सांय करीब 6:00 मिली जानकारी के मुताबिक धामपुर के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जैन समाज के श्रद्धालुओं ने दश लक्षण पर्व मनाया ।दश लक्षण पर के नौ वे दिन उत्तम कांचन धर्म के बारे में बताया गया। इस मौके पर जैन समाज के महिला पुरुषों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और धर्म लाभ उठाया।