सुलतानपुर के श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर, सीताकुंड में देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही हैं। पंडित रोहित तिवारी और दो अन्य पुजारियों की देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मंदिर में स्थापित होने वाली प्रतिमाओं में एकादश मुखी हनुमान, श्री राम दरबार, श्री दुर्गा, शिव परिवार, बारह ज्योतिर्लिंग, शिवलिंग और नंदी महराज शामिल हैं। प्रथम दिन इन सभी प्रतिमाओं का जलाभिषेक, पूजन और आरती की गई। गुरुवार को अन्नाधिवास का कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विजय लक्ष्मी और पवन श्रीवास्तव मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए।