कोटगढ गाँव के पंचायत भवन के निकट एक विशाल आम का पेड़ सडक के बीच गिरा, कई शहर का संपर्क टूटा कोटगढ़ बस स्टैंड से दूधबिला, हतनाबेड़ा,बेतरकिया तथा जेटेया जाने वाला मुख्य मार्ग पर कोटगढ गाँव के पंचायत भवन के निकट एक विशाल आम का पेड़ सडक के बीचों बीच गिर जाने से नोवामुंडी और जगन्नाथपुर से प्रखंड के 25 गाँवों का सम्पर्क टूट गया है. यह घटना 29 अगस्त शुक्रवार की