थाना सिद्धार्थनगर पुलिस की प्रभावी पैरवी से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुभव कटियार ने चोरी करने के एक आरोपी शिवशंकर पुत्र स्वर्गीय राम तीरथ निवासी ग्राम बेदौलगढ़ थाना डुमरियागंज को 1 वर्ष 4 महीने की सजा तथा ₹1000 अर्थदंड की सजा मंगलवार अपरान्ह लगभग 3:00 बजे सुनाई है। सजा कराए जाने में सिद्धार्थनगर पुलिस की पैरवी सराहनीय रही।