खरगोन में बुधवार से विशेष संयोग में शुरू हो रहे गणेश उत्सव को लेकर पंडाल सज रहे है। शहर में 15 हजार गणेशजी की प्रतिमाएं विराजित होंगी। पीसी फाउंडेशन ने गिर नस्ल की गाय के गोबर की 5000 प्रतिमाएं तैयार कराई है। पर्यावरण सुरक्षा को लेकर एक माह प्रतिमा निर्माण चल रहा है। शहर में 60 से ज्यादा समितियां सार्वजनिक पांडाल तैयार करा रही है।