मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबल योजना के तहत प्रदेश के 7,953 श्रमिक परिवारों को 175 करोड़ रुपये की सहायता राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। रायसेन जिले के 78 श्रमिक परिवारों के खातों में 1.65 करोड़ रुपये जमा किए गए। कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा सहित अधिकारी व हितग्राही मुख्यमंत्री का लाइव संबोधन सुनते नजर आए।