थाना क्षेत्र के बड़ी गौहानी गांव में एक गरीब और विकलांग डीजे संचालक प्रमेश कुमार, पुत्र गया प्रसाद, के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रमेश, जो अपने परिवार का भरण-पोषण डीजे बजाकर करता है, ने गांव के ही दीपक सरोज, पुत्र सुरेश सरोज, के लिए बधाव पूजा में 4,500 रुपये में डीजे बजाया था। लेकिन काम पूरा होने के बाद दीपक ने पैसे देने से इनकार कर दिया।