बृहद झारखंड कला सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में रविवार को डहरे करम बेड़हा 2025 का भव्य आयोजन बोकारो में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आईटीआई मोड़ स्थित जगन्नाथ महतो चौक से विशाल करम शोभायात्रा निकाली गई, जो कारगिल शहीद चौक, सिद्धो-कान्हू चौक होते हुए बिरसा चौक से नया मोड़ तक पहुँची। लगभग सात किलोमीटर लंबी इस यात्रा में हजारों श्रद्धालु,