ट्रैफिक डीएसपी भाई भरत कुमार सोमवार सुबह 11 बजे बताया कि शहर के जीरोमाइल चौक, फतेहपुर चौक, धनकोल में हाई क्यूआलिटी का कैमरा लगाया गया है. वही अन्य जगहों जैसे जिला मुख्य मुख्य चौक चौराहा और बॉर्डर इलाका में कैमरा लगाया जाएगा. इससे हेलमेट व सीटबेल्ट नही लगाने पर ऑनलाइन जुर्माना किया जाएगा ओर क्राइम कंट्रोल पर भी विशेष नजर रहेगी. जल्द चालू किया जाएगा।