झाड़ोल के लीलावास गाँव की कालबेलिया बस्ती में आर-केग की पहल पर परिवार नियोजन और बच्चों के अधिकार संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। सामुदायिक चर्चा में छोटे परिवार, शिक्षा व पोषण के महत्व को समझाया गया। समुदाय ने दो बच्चों का संकल्प लिया। स्वास्थ्य जांच व राशन वितरण हुआ, दृष्टि समस्याग्रस्त बच्चों को इलाज हेतु उदयपुर भेजने की व्यवस्था की गई।