लोहरदगा अप्पर बाजार स्थित अशोक कुमार पोद्दार व पवन कुमार पोद्दार के अगुवाई में रविवार शाम 4:00 बजे 58वां श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बंगाल के कारीगरों ने श्री श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार किया। अशोक पोद्दार एवं पवन पोद्दार ने अपने परिजनों संग पूजा-अर्चना कर ज्योत प्रज्वलित की।