8 सितंबर को ग्राम भोजला निवासी अरविन्द यादव की हत्या उसी गांव के रहने वाले रिंकू यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर दी थी,जिसके बाद शनिवार को ग्राम भोजला के रहने वाले कुछ व्यक्तियों ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उपरोक्त घटना में शामिल अभियुक्तों द्वारा मकान, दुकान बनाकर सड़क पर कब्जा किया गया है । इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की है।