ग्राम पंचायत कोलमी और छूलकारी में आयोजित जनसुनवाई और योजनाओं की समीक्षा बैठक में नेताओं ने भले ही आश्वासन दिए, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि हकीकत में कोई ठोस काम नहीं हुआ। प्राथमिक शाला छूलकारी में भूमि पूजन भी सिर्फ दिखावे तक सीमित रहा। अधिकांश योजनाओं का लाभ वास्तविक हितग्राहियों तक नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने कार्यक्रम को “फोटो खिंचवाने और खानापूर्ति” करार