गंजडुंडवारा कस्बा के एटा रोड स्थित रेलवे समपार संख्या 221 A बंद होने से वाहनों का आवागमन बंद है, जिसको लेकर वाहन चालकों को दिक्कतें हो रही हैं। रेलवे विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर चल रहे मरम्मत कार्य को लेकर 14 अगस्त से 16 अगस्त तक दो दिन के लिए समपार संख्या 221 A को बंद कर दिया गया है। इसका रूट डायबर्जन कर मोहनपुर फाटक पर कर दिया है।