जिला प्रशासन ने सोमवार को दोपहर 2:00 बजे करीब बताया कि"जब बेटी आगे बढ़ती है, तो दुनिया दस्तूर बदलती है" कहावत को रोहतास की जिलाधिकारी उदिता सिंह ने चरितार्थ कर दिखाया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोचस में एक बच्ची दुलारी कुमारी को बर्तन धोते देखा और तुरंत उसका विद्यालय में नामांकन कराने का आदेश दिया। डीएम के निर्देश पर सोमवार को कोचस के पश्चिमी स्लम एरिया के