अयोध्या के रूदौली नगर की गलियां इस वक़्त जश्ने ईदमिलादुन्नबी की रौनकों से जगमगा रही हैं। गुरुवार की शाम देखा गया तो रंग-बिरंगी झालरों, मस्जिदों पर कुमकुमों की चमक और गूंजती नातों की मधुर आवाज़ें यह पैग़ाम दे रही हैं कि नबीए करीम की आमद का जश्न अमन, मोहब्बत और भाईचारे का संदेश लेकर आया है। रूदौली में बारा रबीउल अव्वल पर जश्ने ईदमिलादुन्नबी पूरी रौनक पर है।