दमोह शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले चैनपुरा मंगल भवन के पास से बीते दिन गुमशुदा हुई बच्ची को कोतवाली पुलिस ने सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में आज गुरुवार रात 10 बजे कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार ने लोगों से इस तरह बच्चों को घरों से बगैर जिम्मेदार व्यक्ति के अनजान व्यक्ति के साथ न जाने की अपील की है। जिससे इन घटनाओं पर अंकुश लग सके।